आगरा में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह पूर्व में शिवसेना की स्थानीय ईकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। अज्ञात अपराधियों ने उन्हें नजदीक से गोली मारी।
सर्किल अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार शाम की है। प्रथम दृष्टया यह जमीन विवाद के कारण हुई हत्या प्रतीत होता है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि विभिन्न टीम रातभर खोज अभियान में जुटी रही। शहर में प्रवेश व निकास द्वारों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि हथियारबंद अपराधी एक मोटरसाइकिल पर आए थे और उन्होंने व्यक्ति को सड़क पर रोका तथा कई दौर की गोलियां चलाई।
कुछ दिन पहले यहां एक अन्य व्यवसायी की भी हत्या कर दी गई थी। दो व्यवसायियों की हत्या को देखते हुए शहर के अन्य व्यवसायियों ने चेतावनी दी है कि यदि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो वे सभी व्यापारिक गतिविधियां बंद कर देंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं