विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2013

मुंबई हमले की साजिश के सबूत पाकिस्तान में मौजूद : भारत

मुंबई हमले की साजिश के सबूत पाकिस्तान में मौजूद : भारत
नई दिल्ली:

भारत ने शनिवार को कहा कि मुंबई हमले से जुड़े सबूत प्रस्तुत करना पाकिस्तान पर निर्भर करता है, क्योंकि इस हमले की साजिश, इसके लिए आतंकवादियों को प्रशिक्षण तथा इसके लिए धन मुहैया कराना सब कुछ पाकिस्तानी सरजमीं से हुआ था।

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा है कि मुंबई हमला मामले में अभी और सबूतों की जरूरत है। इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, मुंबई में जघन्य आतंकी हमले की पूरी साजिश पाकिस्तान में रची गई थी, इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया गया तथा पाकिस्तान में इस साजिश के लिए धन मुहैया कराया गया।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ऐसे में 99 फीसदी सबूत पाकिस्तान में ही मौजूद है। यह वहां की सरकार पर निर्भर है कि सबूत प्रस्तुत किया जाए, ताकि मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय की जद में लाया जा सके। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने अपनी ओर से पाकिस्तान के न्यायिक आयोग को पूरा सहयोग दिया। इस आयोग ने सितम्बर के आखिर में भारत का दौरा किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई हमला, 26/11 हमला, हाफिज सईद, पाकिस्तान, Mumbai Terror Attacks, 26/11 Attacks, Hafiz Saeed, Pakistan