यह ख़बर 03 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

शाह आयोग ने भूमि मामलों में मोदी सरकार को दी ‘क्लीन चिट’

खास बातें

  • नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे एक न्यायिक आयोग ने जमीन आवंटन के नौ मामलों में उन्हें ‘क्लीन चिट’ दे दी है।
अहमदाबाद:

नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे एक न्यायिक आयोग ने जमीन आवंटन के नौ मामलों में उन्हें ‘क्लीन चिट’ दे दी है।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता जयनारायण व्यास ने बताया कि न्यायमूर्ति एमबी शाह के एकल आयोग ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें जमीन आवंटनों को अवैध नहीं पाया गया।

व्यास मंत्री भी हैं और उन्होंने कहा, ‘‘आयोग ने अपने नतीजों को लेकर एक अंतरिम रिपोर्ट सौंपी है और उसका निष्कर्ष है कि प्रदेश सरकार ने जमीन आवंटनों में उचित प्रक्रियाओं का पालन किया और कुछ भी गैर कानूनी नहीं पाया गया।’’ उन्होंने दावा किया कि जांच आयोग को भ्रष्टाचार के 15 आरोपों की जांच के लिए कहा गया था और (जमीन से जुड़े) नौ मामलों में मोदी सरकार को ‘क्लीन चिट’ दे दी गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भाजपा सरकार ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए 16 अगस्त 2011 को उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति शाह आयोग का गठन किया था।