विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

प्रियंका गांधी को हुआ डेंगू, दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती

आमतौर पर यह देखा गया है कि गांधी परिवार के सदस्‍यों का इलाज इसी अस्‍पताल में होता रहा है.

प्रियंका गांधी को हुआ डेंगू, दिल्‍ली के सर गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती
प्रियंका गांधी 23 अगस्‍त को अस्‍पताल में भर्ती हुई थीं.(फाइल फोटो)
  • 23 अगस्‍त को अस्‍पताल में भर्ती हुईं
  • पहले बुखार था, जांच में डेंगू के बारे में पता चला
  • अब तबितयत में तेजी से हो रहा सुधार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली: कांग्रेस पार्टी में गांधी परिवार की सदस्‍य प्रियंका वाड्रा गांधी डेंगू से पीडि़त हैं. वह इलाज के लिए सर गंगाराम में भर्ती हुई हैं. अस्‍पताल के प्रशासन ने यह जानकारी दी. वह 23 अगस्‍त को अस्‍पताल में भर्ती हुई थीं. इस सिलसिले में सर गंगाराम अस्‍पताल के चेयरमैन डीएस राणा (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) ने कहा, ''प्रियंका वाड्रा को बुखार था. बाद में जांच से पता चला कि वह डेंगू से पीडि़त हैं. उनको 23 अगस्‍त की शाम को अस्‍पताल लाया गया था.'' उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में पूछे जाने पर डीएस राणा ने कहा कि अब उनकी तबियत में सुधार हो रहा है.

वैसे आमतौर पर यह देखा गया है कि गांधी परिवार के सदस्‍यों का इलाज इसी अस्‍पताल में होता रहा है. इससे पहले सोनिया गांधी भी इलाज के लिए सर गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती हो चुकी हैं.

पढ़ें: ढींगरा आयोग की रिपोर्ट पर सियासत, प्रियंका गांधी ने दी सफाई - विरासत में मिले पैसे से खरीदी जमीन

VIDEO: वाड्रा की कंपनी से फायदा नहीं उठाया- प्रियंका गांधी


उल्‍लेखनीय है कि इस साल अब तक दिल्‍ली में डेंगू के 657 केसों को रिकॉर्ड किया गया है. इनमें से 325 मरीज दिल्‍ली के हैं और 332 अन्‍य राज्‍यों के हैं. इनका दिल्‍ली के विभिन्‍न अस्‍पतालों में उपचार हुआ है. दक्षिण दिल्‍ली म्‍युनिसिपल कारपोरेशन के तहत आने वाले क्षेत्रों में सर्वाधिक 64 डेंगू के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं.

(इनपुट: आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com