यह ख़बर 07 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अवमानना मामला : उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (गृह) हिरासत में

खास बातें

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (गृह) आरएम श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया गया है। अदालत की अवमानना के एक मामले में कोर्ट ने यह आदेश दिया।
लखनऊ:

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (गृह) आरएम श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया गया है। अदालत की अवमानना के एक मामले में कोर्ट ने यह आदेश दिया।

साथ ही कोर्ट ने उनके खिलाफ़ अवमानना के आरोप भी तय कर दिए हैं और चार बजे तक जवाब मांगा है। दरअसल मायावती सरकार में मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय की सिक्योरिटी वापस लेने के मामले में चल रहे अवमानना के मामले की सुनवाई के दौरान जज ने उन्हें कस्टडी में लेने का आदेश दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, एक अन्य मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच ने फैज़ाबाद के एडिश्नल कमिश्नर शैलैंद्र कुमार सिंह को जेल भेज दिया है।