विज्ञापन
This Article is From May 07, 2013

अवमानना मामला : उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (गृह) हिरासत में

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (गृह) आरएम श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया गया है। अदालत की अवमानना के एक मामले में कोर्ट ने यह आदेश दिया।
लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (गृह) आरएम श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया गया है। अदालत की अवमानना के एक मामले में कोर्ट ने यह आदेश दिया।

साथ ही कोर्ट ने उनके खिलाफ़ अवमानना के आरोप भी तय कर दिए हैं और चार बजे तक जवाब मांगा है। दरअसल मायावती सरकार में मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय की सिक्योरिटी वापस लेने के मामले में चल रहे अवमानना के मामले की सुनवाई के दौरान जज ने उन्हें कस्टडी में लेने का आदेश दिया।

वहीं, एक अन्य मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच ने फैज़ाबाद के एडिश्नल कमिश्नर शैलैंद्र कुमार सिंह को जेल भेज दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच, प्रधान सचिव हिरासत, High Court Order, Lucknow Bench, Principal Secretary
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com