विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा, सीएम जयललिता से हो सकती है मुलाकात

पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा, सीएम जयललिता से हो सकती है मुलाकात
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज तमिलनाडु के दौरे पर हैं और इस बात की संभावना है कि वह राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता से मिल सकते हैं। हालांकि अभी तक न तो AIADMK और न ही  BJP नेताओं की ओर से इस बैठक को लेकर पुष्टि नहीं की गई है।

इस से पहले 30 जून को श्रहरिकोटा जाते समय पीएम चेन्नई में थोड़ी देर के लिए रुके थे और हवाई अड्डे पर सीएम जयललिता ने उनकी अगवानी की थी। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई थी। लोकसभा चुनावों के दौरान जयललिता के NDA में शामिल होने की अटकलें थीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

पीएम मोदी वहां बुनकरों को पुरस्कृत करने और हैंडलूम ब्रैंड को लॉन्च करने के लिए पहुंच रहे हैं। पीएम के दौरे के मद्देनज़र चेन्नई में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु, जयललिता, हिन्दी न्यूज, Hindi News, PMModi, Tamilnadu, Tamilnadu's CM J. Jayalalitha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com