प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि तमिल सबसे पुरानी भाषा है. उन्होंने तमिल को सुंदर भाषा बताते हुए इसे नहीं बोल पाने पर अफसोस जताया. स्कूली छात्रों के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा, 'तमिल सबसे प्राचीन भाषा है. यह संस्कृति से भी पुरानी है और सुंदर भाषा है. मैं सिर्फ 'वणक्कम' (बधाई) कह सकता हूं. मुझे अफसोस है कि इससे परे नहीं जा सकता.'मोदी एक विशेष कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' में छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे व उनके सवालों का जवाब दे रहे थे. मोदी ने हिंदी में बात की. उन्होंने छात्रों से दूसरी भाषाओं में बातचीत नहीं कर पाने के लिए माफी भी मांगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी बातचीत के अनुवाद संस्करण दूसरी भाषाओं में उपलब्ध होंगे.
VIDEO : भारत का बच्चा जन्मजात पॉलिटीशियन होता है : पीएम मोदी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : भारत का बच्चा जन्मजात पॉलिटीशियन होता है : पीएम मोदी
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं