राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को होली की पूर्वसंध्या पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, होली के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा, रंगों का यह त्योहार सबके जीवन में खुशियां, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के साथ-साथ एकता व सौहार्द लाए। चलिए इस वसंतोत्सव पर हमारी मिश्रित संस्कृति की पहचान और खुशबू को दूर-दूर तक फैलाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी होली के अवसर पर लोगों के जीवन में खुशियां आने की कामना की।
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, सबको होली की शुभकामनाएं। रंगों का यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां लाए। देश भर में होली का त्योहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं