राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संविधान की प्रति भेंट करते पीएम नरेंद्र मोदी.
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. कोविंद ने एक दिन पहले ही देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. प्रधानमंत्री ने दोनों की भेंट की तस्वीरें अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट की है. उनमें से एक में मोदी राष्ट्रपति कोविंद को संभवत: भारतीय संविधान की प्रति भेंट करते हुए दिख रहे हैं. मोदी ने ट्वीट किया, 'आज सुबह राष्ट्रपति जी से भेंट की'. राज्यसभा सदस्य और बिहार के राज्यपाल रह चुके कोविंद प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद कोविंद देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हुए हैं.
यह भी पढ़ें ः रामनाथ कोविंद के भाषण पर राज्यसभा में हंगामा
वीडियो देखें ः रामनाथ कोविंद ने कार्यभार संभाला
देश के 14वें राष्ट्रपति हैं कोविंद
देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण में कई दिग्गज शामिल हुए. शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन में खास तैयारियां की गईं थीं. शपथ लेने से पहले कोविंद ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया था. इसके बाद रामनाथ कोविंद, प्रणब मुखर्जी के साथ संसद के सेंट्रल हॉल ले गए. दोपहर 12:15 बजे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाई थी.
-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें ः रामनाथ कोविंद के भाषण पर राज्यसभा में हंगामा
वीडियो देखें ः रामनाथ कोविंद ने कार्यभार संभाला
देश के 14वें राष्ट्रपति हैं कोविंद
देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण में कई दिग्गज शामिल हुए. शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन में खास तैयारियां की गईं थीं. शपथ लेने से पहले कोविंद ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया था. इसके बाद रामनाथ कोविंद, प्रणब मुखर्जी के साथ संसद के सेंट्रल हॉल ले गए. दोपहर 12:15 बजे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाई थी.
-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं