विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

केजरीवाल सरकार की पहल, 4 सितंबर को राष्‍ट्रपति भवन में लगेगी महामहिम की क्‍लास

केजरीवाल सरकार की पहल, 4 सितंबर को राष्‍ट्रपति भवन में लगेगी महामहिम की क्‍लास
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक दिन के लिए शिक्षक बनकर पाठशाला लगाएंगे और बच्चों को पढ़ाएंगे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से महामहिम को न्योता दिया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 4 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन के अंदर स्थित राजेंद्र प्रसाद स्कूल में एक दिन के लिए शिक्षकों के सम्मान में प्रतीक स्वरूप शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाएंगे। वैसे शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को होता है, लेकिन जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण यह दिवस 4 सितम्बर को मनाया जाएगा।

इसके साथ ही दिल्ली सरकार 'बी ए टीचर ' स्कीम भी लॉन्‍च करेगी, जिसके तहत देश के जाने माने लोग आईएएस, सीईओ और सरकारी अफसर एक दिन के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षक के रूप में पढ़ाएंगे। बच्चों को उनके जीवन और संघर्ष से प्रेरणा मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, शिक्षक दिवस, कक्षा, शिक्षक, पाठशाला, दिल्ली सरकार, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, 'बी ए टीचर ' स्कीम, President Pranab Mukherjee, Shikshak Diwas, Class, Teacher, School, Delhi Government, Manish Sisodia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com