
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में स्कूली बस पर पथराव की घटना के बाद शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. सावंत ने कहा कि राज्य में मौजूदा कानून-व्यवस्था को देखते हुए यह तो तय है कि राज्य सरकार से कानून-व्यवस्था बेहद खराब है. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले में पथराव करने वाले लोगों ने एक स्कूल बस पर हमला किया जिसमें एक बच्चे के सिर में काफी चोट आई.
यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस ने शिव सेना से कहा, उद्धव जी मुख्यमंत्री होते अगर...
मुम्बई दक्षिण से लोकसभा सांसद सावंत ने कहा कि पीडीपी-भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का कोई राज नहीं रह गया है. यदि छात्रों पर पत्थर फेंके जा सकते है तो वहां सुरक्षित कौन है. सरकार सभी मोर्चों पर विफल है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस ने शिव सेना से कहा, उद्धव जी मुख्यमंत्री होते अगर...
मुम्बई दक्षिण से लोकसभा सांसद सावंत ने कहा कि पीडीपी-भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून का कोई राज नहीं रह गया है. यदि छात्रों पर पत्थर फेंके जा सकते है तो वहां सुरक्षित कौन है. सरकार सभी मोर्चों पर विफल है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं