मकर संक्रांति : पीएम मोदी ने इस ग्राफिक को ट्वीटर पर शेयर किया है
नई दिल्ली:
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने पूरे देश को मकर संक्रांति, पोंगल और बिहू के दिन बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट पर लिखा है, 'पोंगल और मकर संक्रांति के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई. यह त्यौहार हमारे अनगिनित किसानों की कड़ी मेहनत और लगन का उल्लास मनाने का अवसर हैं. आज का दिन हम सबके जीवन में आनंद, स्वास्थ्य और ख़ुशी लाये. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीटर पर मकर संक्रांति पोंगल और बिहू के लिए अलग-अलग ग्राफिक्स शेयर किए हैं.
गौरतलब है कि हमारे देश में मकर संक्रांति के पर्व का विशेष महत्व है जिसे हर साल जनवरी के महीने में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है यानी कि पृथ्वी का उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य की ओर मुड़ जाता है. परंपराओं के मुताबिक इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. देश के विभिन्न राज्यों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से जाना जाता है.
वीडियो : वाराणसी और इलाहाबाद में हर साल उमड़ती है भीड़
पोंगल और मकर संक्रांति के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। यह त्यौहार हमारे अनगिनित किसानों की कड़ी मेहनत और लगन का उल्लास मनाने का अवसर हैं। आज का दिन हम सबके जीवन में आनंद, स्वास्थ्य और ख़ुशी लाये – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 14, 2018
Makar Sankranti 2018: जानिए क्या हैं मान्यताएं और क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को ढेरों बधाई। pic.twitter.com/8SLwZat59s
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2018
Pongal greetings to everyone! pic.twitter.com/701iLPUhaZ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2018
Best wishes on Magh Bihu. pic.twitter.com/feN0XxfksG
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2018
Have a happy and blessed Uttarayan. pic.twitter.com/g7coBoai6E
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2018
गौरतलब है कि हमारे देश में मकर संक्रांति के पर्व का विशेष महत्व है जिसे हर साल जनवरी के महीने में धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है यानी कि पृथ्वी का उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य की ओर मुड़ जाता है. परंपराओं के मुताबिक इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. देश के विभिन्न राज्यों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से जाना जाता है.
वीडियो : वाराणसी और इलाहाबाद में हर साल उमड़ती है भीड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं