राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश को नए साल की दी बधाई

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश को नए साल की दी बधाई

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को नए साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा, मैं नए साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों और विदेशों में रह रहे भारतीयों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा, ईश्वर करे कि नव वर्ष हम सभी के लिए एक नई शुरुआत करने का अवसर लेकर आए, जहां हम अपना और समाज का एक नए सिरे से विकास कर सकें। राष्ट्रपति ने कहा, हमें अपने अंदर प्रेम, करूणा और सहिष्णुता स्थापित कर ऐसा प्रबुद्ध समाज बनाना चाहिए, जहां शांति और समन्वय हो।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने देशवासियों से मनुष्य और प्रकृति के बीच के पारस्परिक संबंधों को संरक्षित रखने की दिशा में काम करने की अपील की। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि आइये, सभी मिलकर देश को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाएं।