विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2014

ट्विटर पर आए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

ट्विटर पर आए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
नई दिल्ली:

आज से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर होंगे और उनके अकाउंट पर राष्ट्रपति भवन की ताजा खबरें उपलब्ध रहेंगी।

ट्विटर हैंडल 'ऐट द रेट राष्ट्रपति भवन' पर संदेश है कि 'राष्ट्रपति भवन अब ट्विटर पर। कृपया नियमित जानकारी के लिए फॉलो करें।' आज शाम 3 बजे से यह अकाउंट प्रभाव में आया है और अब तक इसके 9,000 फॉलोअर बन चुके हैं। जुलाई, 2006 में ट्विटर की शुरुआत के बाद देश के राष्ट्रपति का यह पहला ट्विटर अकाउंट है।

इसे जनता से सतत संपर्क के राष्ट्रपति भवन के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले फेसबुक पर भी राष्ट्रपति भवन की रोज की गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध कराने वाले प्रणब मुखर्जी पहले राष्ट्रपति हैं। ट्विटर पर राष्ट्रीय पुरस्कारों, शिल्पगुरू पुरस्कारों और संत कबीर सम्मान के विजेताओं के साथ राष्ट्रपति की तस्वीर है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रणब मुखर्जी, ट्विटर, Pranab Mukerjee, Twitter