
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने आज यहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मेजबानी में आलीशान मुगल गार्डन में आयोजित पारंपरिक 'जलपान' समारोह में चार चांद लगा दिए।
सुबह गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के बाद इस कार्यक्रम में ओबामा और मिशेल सभी लोगों के आकषर्ण का केंद्र बने हुए थे। उन्होंने जलपान कार्यक्रम के दौरान अन्य विशिष्ट मेहमानों से हाथ मिलाया और मुस्कुराते हुए उनके अभिवादन का जवाब दिया।
सुरक्षा कारणों के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मुगल गार्डन में वीवीआईपी इलाके में ही रहे, जिसमें कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी शामिल थे।
जैसे ही राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी विशाल और खूबसूरती की अद्भुत मिसाल मुगल गार्डन में पहुंचे दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया, जिस पर वहां मौजूद फोटो पत्रकार 'एक बार और , एक बार और' कहने लगे। मुखर्जी, ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीवीआईपी लोगों से मुलाकात की।
इस समारोह में मेहमानों के लिए 'चिकन मलाई टिक्का', 'चीज़ खीरा सेंडविच', 'आलू मटर के समोसे','पनीर रैप', 'अनार भोग' और फल परोसे गए।
इस अवसर पर मुगल गार्डन में दो हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। ओबामा ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों और भारतीय वायुसेना के 95 वर्षीय मार्शल अर्जन सिंह से मुलाकात की। उन्होंने अर्जन सिंह के साथ कुछ मिनट बिताए और उसके बाद वीवीआईपी दीर्घा में बैठ गए।
राष्ट्रपति भवन से रवाना होने से पहले राष्ट्रपति ने ओबामा से थोड़ी गुफ्तगू की जिन्होंने खास मेहमान को बताया कि 'भारत में उनका स्वागत कर उन्हें अपार प्रसन्नता हो रही है।' इसके लिए ओबामा ने उनका शुक्रिया अदा किया और उनकी सराहना करते हुए कहा, 'इतने अनुभवी व्यक्ति का भारत का राष्ट्रपति होना शानदार है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं