विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2015

रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ 'मन की बात'

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ रेडियो पर मन की बात करेंगे। 27 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी और ओबामा एक साथ रेडियो पर होंगे।

प्रधानमंत्री दफ्तर की तरफ से ट्वीट कर लोगों से सवाल भेजने को कहा गया है। #Ask-Obama-Modi पर आप अपने सवाल भेज सकते है। सवाल 25 जनवरी तक भेजे जा सकते हैं।

आमतौर पर इस प्रोग्राम की रिकॉर्डिंग दो से तीन दिन पहले होती है और वह भी एआईआर के दफ्तर पर नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के घर पर, लेकिन फिलहाल सुरक्षा कारणों से यह नहीं बताया जा रहा कि मोदी ओबामा कहां रिकॉर्ड करेंगे। वैसे, शायद सबसे व्यावहारिक इस कार्यक्रम का हैदराबाद हाउस में ही रिकॉर्ड करना होगा, जहां बैठकों का लंबा दौर चलेगा। मोदी और ओबामा पहले वाशिंगटन पोस्ट पर एक ज्वाइंट एडिटोरियल भी लिख चुके हैं।

एनडीटीवी इंडिया का सवाल है, बराक ओबामा बताएं अपनी मन की बात... कब रुकेगा पाक से आतंकवाद?

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि मन की बात कार्यक्रम में इस बार वह ओबामा के साथ मिलकर अपनी बात लोगों के सामने रखेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने 15 अक्टूबर 2014 को मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने इसके बाद 2 नवंबर 2014 और 14 नवंबर 2014 को मन की बात कार्यक्रम किया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बारे में ट्वीट कर कहा कि #AskObamaModi के जरिये इस खास मन की बात कार्यक्रम का हिस्सा बनें, जिसमें भारत-अमेरिका के विशेष संबंधों पर चर्चा होगी। इस पर प्रधानमंत्री कार्यलय की ओर से भी एक ट्वीट किया गया है। उसमें पीएम की ओर से लिखा है कि इस महीने का 'मन की बात' कार्यक्रम बेहद खास होगा, जहां मैं और गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बराक ओबामा अपने विचारों को साझा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com