
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 'आतंकी' वाला बयान देकर विवादों में आने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के प्रमुख पर निशाना साधा है. इस बार प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग को लेकर कहा कि दिल्ली को लंदन बनाने के झूठे वादे करने वालों इस्लामाबाद सा माहौल बनाना बंद करो. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए यह लिखा है. उन्होंने लिखा, ''ये क्या हो रहा है शाहीन बाग में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया? इन्हीं के साथ हैं ना आप? ये आपका वोट बैंक क्या कह रहा है? देशहित में मुफ्त बिरयानी बांटनी बंद करो, दिल्ली को लंदन बनाने के झूठे वादे करने वालों इस्लामाबाद सा माहौल बनाना बंद करो.''
जायरा वसीम ने कश्मीर के हालात पर सरकार से पूछे सवाल, बोलीं- हमें अपनी राय रखने की इजाजत नहीं...
ये क्या हो रहा है #ShaheenBagh में @ArvindKejriwal @msisodia? इन्हीं के साथ हैं ना आप? ये आपका वोट बैंक क्या कह रहा है?। देश हित में मुफ्त बिरियानी बांटनी बंद करो, दिल्ली को लंदन बनाने के झूठे वादे करने वालों इस्लामाबाद सा माहौल बनाना बंद करो pic.twitter.com/zRIgiL0BKy
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 4, 2020
बताते चले कि 31 जनवरी से शुरु हुए बजट सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध बरकरार है, जहां एक तरफ विपक्षी सदस्य जामिया और शाहीन बाग में हुए गोलीकांड को लेकर सरकार को घेर रहे हैं वहीं बीजेपी सांसदों ने भी सदन में मोर्चा संभाल लिया है. दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने लोकसभा में सोमवार को कहा था कि दिल्ली सरकार मस्जिद के इमाम को पैसे देती है और मंदिर के पंडित को नहीं देती है.
अरविंद केजरीवाल ने दी BJP को चुनौती, कहा- मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करो, मैं बहस के लिए तैयार हूं
बीजेपी सांसद यहीं नहीं रूके उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश के लोग किसी एक परिवार के जागीर नहीं है. ये लोग हमें संविधान सीखा रहे है. ये भी कहता है देश का जनादेश सर्वोपरि है. इनके लोग अध्यादेश को फाड़ देते हैं, सिखों को मारा जाता है. उस समय इनका संविधान कहा था? इन्होंने राम को एक धर्म के साथ जोड़ दिया है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में विवादित बयान देने के मामले में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को 96 घंटे और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित कर दिया था. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा. 11 फरवरी को नतीजों का ऐलान होगा. सीएम केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह इस सीट पर दो बार जीत हासिल कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं