विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2015

केजरीवाल को प्रशांत भूषण ने दी जनलोकपाल विधेयक पर खुली बहस की चुनौती

केजरीवाल को प्रशांत भूषण ने दी जनलोकपाल विधेयक पर खुली बहस की चुनौती
स्वराज अभियान के नेता प्रशांत भूषण (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जनलोकपाल विधेयक को हल्का करके जनता के साथ ‘विश्वासघात करने’ का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए स्वराज अभियान के नेता प्रशांत भूषण ने अपने पूर्व साथी को ‘खुली बहस’ की मंगलवार को चुनौती दी। आप ने हालांकि दिल्ली डायलॉग कमीशन के उपाध्यक्ष आशीष खेतान को भूषण से मुकाबला करने के लिए उतारा है। इस पर भूषण ने कहा कि केजरीवाल बहस से डरते हैं।

आंदोलन और देश दोनों के साथ विश्वासघात
एफएम चैनलों पर चलाए गए एक रेडियो विज्ञापन में भूषण ने कहा ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में जनलोकपाल विधेयक पारित किया और दावा किया कि उन्होंने अपना वादा पूरा किया है। मैं नहीं मानता कि उन्होंने ऐसा किया। मेरा मानना है कि आंदोलन और देश दोनों के साथ विश्वासघात किया गया है।

कौन झूठ बोल रहा और कौन सच
इसलिए मैं उन्हें खुली बहस के लिए आमंत्रित करता हूं ताकि वह खुद देख सकें कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच। भूषण और योगेंद्र यादव नीत स्वराज अभियान ने केजरीवाल पर ‘हल्का’ विधेयक पारित करने का आरोप लगाया है और इसे लोकपाल की नियुक्ति, उसे हटाने और जांच के दायरे को लेकर इसे ‘महाजोकपाल’ बताया।

खेतान ने कहा कि भूषण और यादव ने लोकपाल की नियुक्ति करने में विफल रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर क्यों प्रदर्शन किया। संयोग से, खेतान और भूषण के बीच सार्वजनिक बहस तब भी हुई थी, जब भूषण और यादव ने केजरीवाल के खिलाफ बगावत का मोर्चा खोला था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
"मुझे मौका दे सकता है हरियाणा": एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों के एक दिन बाद बोलीं कुमारी शैलजा
केजरीवाल को प्रशांत भूषण ने दी जनलोकपाल विधेयक पर खुली बहस की चुनौती
दिल्ली चलो पदयात्रा:  रिहाई के बाद फिर हिरासत में लिए गए सोनम वांगचुक, बवाना थाने में रखा गया
Next Article
दिल्ली चलो पदयात्रा: रिहाई के बाद फिर हिरासत में लिए गए सोनम वांगचुक, बवाना थाने में रखा गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com