विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2011

प्रशांत भूषण पर हमले की जांच होगी : सोनी

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने वरिष्ठ अधिवक्ता और जानेमाने समाजसेवी अन्ना हजारे के सहयोगी प्रशांत भूषण पर बुधवार को हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि इस घटना की जांच होगी। इसने सर्वोच्च न्यायालय चैम्बर की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। सोनी ने कहा, "हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकती। हिंसा की निंदा की जानी चाहिए। यह घटना चिंता का विषय है और इसकी जांच होगी।" सोनी के अनुसार, यह सुरक्षा का मुद्दा है कि कैसे तीन व्यक्ति बिना किसी अनुमति या पहचान-पत्र के सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील के चैम्बर में पहुंच गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रशांत, भूषण, हमला, अंबिका सोनी, Prashant Bhushan, Attacked, Soni