यह ख़बर 17 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सीडी मामले में भूषण ने किया साजिश का दावा

खास बातें

  • भूषण ने कहा कि सीडी विधेयक का मसौदा तैयार करने को गठित संयुक्त समिति में समाज की ओर से शामिल सदस्यों को बदनाम करने की गंभीर साजिश है।
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह और अमर सिंह के साथ शांति भूषण की कथित बातचीत के टेप सामने आने की घटना को एक गंभीर साजिश करार देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने दावा किया कि सीडी को जोड-तोड़कर तैयार किया गया है। पूर्व विधि मंत्री शांति भूषण के पुत्र और लोकपाल विधेयक मसौदा संयुक्त समिति के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा कि यह सीडी लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए गठित संयुक्त समिति में समाज की ओर से शामिल किए गए सदस्यों को बदनाम करने की गंभीर साजिश है और सीडी में आवाज के साथ छेड़छाड़ होने के साफ संकेत मिले हैं। गौरतलब है कि शांति भूषण मसौदा बनाने वाली संयुक्त समिति के सह-अध्यक्ष हैं और प्रशांत भूषण इस समिति में बतौर सदस्य शामिल हैं। प्रशांत भूषण ने सीडी की अमेरिका और हैदराबाद स्थित दो प्रयोगशालाओं में व्यक्तिगत तौर पर जांच कराने का दावा करते हुए कहा कि प्रयोगशालाओं से मिले विश्लेषणों में स्पष्ट कहा गया है कि सीडी में अलग-अलग संदर्भों में हुई बातचीत के अंश मिलाकर डाले गए हैं और दिलचस्प रूप से कुछ अंश उच्चतम न्यायालय को वर्ष 2006 में सौंपी गई सीडी और उसके ट्रांसक्रिप्ट से मेल खाते हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com