कोलकाता:
केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि 2जी स्पेक्ट्रम मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम है और उसके खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती। नई दिल्ली से कोलकाता पहुंचने के कुछ ही देर बाद अपने निवास पर मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह शीर्ष अदालत का फैसला है और उसके खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती। हमें शीर्ष अदालत के फैसले के विभिन्न परिणामों का अध्ययन करना है।’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की चेष्टा हो रही है, उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में राजनीतिक दल अपने विरोधी (सरकार) को घेरने के लिए इस फैसले का इस्तेमाल तो करेंगे ही। यह स्वाभाविक है।’’
जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की चेष्टा हो रही है, उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में राजनीतिक दल अपने विरोधी (सरकार) को घेरने के लिए इस फैसले का इस्तेमाल तो करेंगे ही। यह स्वाभाविक है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं