प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड: कंडक्‍टर अशोक की पत्‍नी ने कहा, गुनाह कबूलवाने के लिए नशा भी दिया

रेयान स्कूल के सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार बुधवार को जेल से रिहा हो गया. अशोक ने घर लौटने पर मीडिया को धन्‍यवाद कहा.

प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड: कंडक्‍टर अशोक की पत्‍नी ने कहा, गुनाह कबूलवाने के लिए नशा भी दिया

प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड में जेल से रिहा होने के बाद कंडक्‍टर अशोक ने मीडिया को धन्‍यवाद कहा

खास बातें

  • बस कंडक्टर अशोक कुमार बुधवार को जेल से रिहा हो गया
  • पुलिस ने उसके पति को उल्टा लटकाकर मारा और टॉर्चर किया
  • सीबीआई ने इस मामले में 16 वर्ष के एक छात्र को गिरफ्तार किया है
गुड़गांव:

रेयान स्कूल के सात साल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार बुधवार को जेल से रिहा हो गया. अशोक ने घर लौटने पर मीडिया को धन्‍यवाद कहा. आपको बता दें कि गुड़गांव की एक अदालत ने उसकी जमानत मंजूर की थी.

प्रद्युम्‍न के पिता ने कहा- आरोपी छात्र को माना जाए बालिग, कोर्ट ने 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

भोंडसी जेल से रिहा किये जाने के बाद अशोक वहां से सीधे सोहना के घांबरोज गांव में अपने घर गया. उसके साथ उसके वकील मोहित वर्मा और परिवार के सदस्य थे. अशोक की पत्‍नी ने एएनआई ने कहा कि पुलिस ने उसके पति को उल्टा लटकाकर मारा और टॉर्चर किया. उसने बताया कि अशोक से गुनाह कबूलवाने के लिए नशा भी दिया.

खबरों के मुताबिक ग्राम प्रधान और अन्य निवासियों ने अशोक के पिता अमीरचंद को 50 हजार रुपये की जमानत राशि जुटाने में मदद की.

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सात वर्षीय प्रद्युम्‍न की मौत कुछ ही मिनटों में बड़ी मात्रा में खून बहने के कारण हो गई थी. उसे गले में चाकू के दो घाव थे, इनमें से एक घाव काफी  गहरा और गंभीर था. उससे उसकी सांस लेने वाली नली बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई और इसी कारण वह मदद के लिए चिल्‍ला नहीं सका था. 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रजनी यादव की अदालत में कंडक्‍टर अशोक की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने जमानत याचिका का विरोध किया था और कहा था कि कुमार मामले में अब भी एक संदिग्ध है. प्रद्युम्न के पिता बरूण चंद्रा के वकील सुशील टेकरीवाल ने कुमार की जमानत रद्द करने के पक्ष में दलीलें दीं थी.

VIDEO: प्रद्युम्‍न हत्याकांड मामले में बस कंडक्टर अशोक को मिली जमानत


सीबीआई ने पिछले दिनों इस मामले में रेयान स्कूल के ही 16 वर्ष के एक छात्र को गिरफ्तार किया था जिसके बाद वर्मा ने अशोक की जमानत के लिए अदालत में अर्जी दी थी.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com