असदुद्दीन ओवैसी
नई दिल्ली:
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को ‘देशद्रोही’ बताता हुआ और उन पर ‘भारत माता का अपमान’ करने के आरोप वाला पोस्टर अशोक रोड पर आज (गुरुवार) उनके आधिकारिक निवास के गेट के सामने लगा हुआ मिला। कथित तौर पर हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने रात में 7 बजे के करीब ये पोस्टर लगाए। पोस्टर को तुरंत हटा दिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, 'हमारे कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए, क्योंकि ओवैसी से वे खफा हैं जिन्होंने कहा है कि वे ‘वंदे मातरम’ नहीं कहेंगे। देश में ऐसे लोगों के लिए कहीं जगह नहीं होनी चाहिए।' पुलिस ने कहा है कि पोस्टरों के बारे में सूचना मिली है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, 'हमारे कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए, क्योंकि ओवैसी से वे खफा हैं जिन्होंने कहा है कि वे ‘वंदे मातरम’ नहीं कहेंगे। देश में ऐसे लोगों के लिए कहीं जगह नहीं होनी चाहिए।' पुलिस ने कहा है कि पोस्टरों के बारे में सूचना मिली है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं