विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2014

जेटली पर लतीफे से गरमाई राजनीति

भोपाल:

मध्य प्रदेश में गुरुवार को मोबाइल एप्लीकेशन 'व्हाट्स एप' पर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी डॉ. हितेश वाजपेयी के नाम से जारी किए गए एक लतीफे से राजनीति गरमा गई है। हालांकि, वाजपेयी ने इसे तकनीकी खामी करार दिया है।

इस मामले में कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के मंत्रियों की योग्यता पर पहले से ही उंगलियां उठ रही हैं, अब भाजपा की प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी के ही लतीफे से इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस लतीफे से पता चलता है कि जेटली को वित्त विभाग का कितना ज्ञान है?

उधर, जब इस बारे में वाजपेयी से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई लतीफा नहीं भेजा। कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई है। वह फिलहाल अपने स्तर पर मामले की पड़ताल करा रहे हैं।

व्हाट्स एप पर जारी एक लतीफे में जेटली और उनकी पत्नी के बीच का एक संवाद है। इसमें जेटली की पत्नी भोजन करते समय उनसे खाने के बारे में पूछ रही हैं और जेटली जवाब देते हैं कि तुम्हें पता नहीं कि मैं वित्तमंत्री हूं। इसके बाद पत्नी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पर सवाल करती हैं, तो जेटली बगलें झांकने लगते हैं और खाने के बारे में चर्चा शुरू कर देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरुण जेटली, जेटली, वित्तमंत्री अरुण जेटली, मध्य प्रदेश, बीजेपी, भाजपा, हितेश वाजपेयी, Arun Jaitley, Finance Minister Arun Jaitley, Madhya Pradesh, BJP, Hitesh Vajpayee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com