विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2012

अन्ना ने केजरीवाल को कोसा, राजनीति ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को बांट दिया

अन्ना ने केजरीवाल को कोसा, राजनीति ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को बांट दिया
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल पर परोक्ष हमला करते हुए अन्ना हजारे ने कहा है कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को राजनीति ने बांट दिया और पार्टी समर्थक समूह उनकी इच्छा के खिलाफ चला गया।

हजारे ने खुद को किसी पार्टी या सांप्रदायिक संगठन से जोड़े जाने पर आपत्ति जताई। केजरीवाल के नेतृत्व वाले समूह के अलग होने के बाद भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को चलाने के लिए योग गुरु रामदेव के माध्यम से आरएसएस से उनकी निकटता के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने ऐसा कहा।

उन्होंने कहा, जो लोग पार्टी का पक्ष लेते हैं, वे कहते हैं कि अगर अन्ना कहें, तो वे पार्टी नहीं बनाएंगे। लेकिन इसके बावजूद वे मेरे निर्णयों के खिलाफ गए। ऐसा भी कहा जाता है कि वे पार्टी इसलिए बना रहे हैं कि अन्ना ने ऐसा निर्णय किया। यह ठीक नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anna Hazare, Arvind Kejriwal, Baba Ramdev, India Against Corruption, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, बाबा रामदेव, इंडिया अंगेस्ट करप्शन