विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2021

'बदले की भावना से या किसी के इशारे पर' : नियुक्ति के खिलाफ याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा, ‘‘कुछ परोक्ष और प्रत्यक्ष अज्ञात कारणों से उन्हें (संगठनों को) चलाने वाले व्यक्तियों ने प्रतिशोध या किसी व्यक्ति के इशारे पर मेरे खिलाफ चुनिंदा कार्रवाई शुरू कर दी है.’’

'बदले की भावना से या किसी के इशारे पर' : नियुक्ति के खिलाफ याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर
दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्ति को चुनौती कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग : अस्थाना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस कमिश्नर और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के गुजरात काडर के अधिकारी राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner)  के रूप में उनकी नियुक्ति को चुनौती कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है तथा इसके पीछे बदले की भावना है. अपनी नियुक्ति के खिलाफ एक जनहित याचिका पर दायर अपने हलफनामे में अस्थाना ने कहा कि जब से उन्हें सीबीआई का विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है, तब से कुछ संगठन उन्हें निशाना बनाकर उनके खिलाफ याचिका दायर कर रहे हैं. 

अस्थाना के हलफनामे में कहा गया, ‘‘कॉमन कॉज और सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन नाम के दो संगठन हैं, जो पेशेवर जनहित याचिकाकर्ता हैं और सार्वजनिक सेवा के एकमात्र तरीके के रूप में मुकदमे दायर करने के लिए आस्तित्व में हैं. एक या दो व्यक्ति इन संगठनों पर गहरे और व्यापक नियंत्रण का आनंद लेते हुए दोनों संगठन चलाते हैं.''

इसमें अस्थाना ने आगे कहा, ‘‘कुछ परोक्ष और प्रत्यक्ष अज्ञात कारणों से उन्हें (संगठनों को) चलाने वाले व्यक्तियों ने हाल के दिनों में प्रतिशोध या किसी व्यक्ति के इशारे पर (Proxy War) मेरे खिलाफ चुनिंदा कार्रवाई शुरू कर दी है.''

यह हलफनामा, अधिवक्ता सादरे आलम की जनहित याचिका के जवाब में दाखिल किया गया. याचिका में मांग की गई है कि अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त बनाने का गृह मंत्रालय का 27 जुलाई का आदेश रद्द किया जाए. इसके अलावा, 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति से ठीक पहले उन्हें अंतर-काडर प्रतिनियुक्ति देने के साथ-साथ सेवा विस्तार देने का आदेश भी रद्द किया जाए. अस्थाना ने कहा कि उनकी नियुक्ति के गुण-दोष के बारे में केवल केंद्र सरकार ही विचार कर सकती है. 

केंद्र ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था से जुड़ी विविध चुनौतियों के मद्देनजर अस्थाना की नियुक्ति जनहित में की गई है. केंद्र ने अपने हलफनामे में यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में अस्थाना की नियुक्ति में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है और उनकी नियुक्ति सभी नियम-कायदों को ध्यान में रखकर की गई है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* राकेश अस्थाना को क्यों बनाया गया दिल्ली का टॉप कॉप, केंद्र ने 288 पन्नों में कोर्ट को बताया कारण
* दिल्ली पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति को चुनौती वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब
* राकेश अस्थाना केस में SC ने दिल्ली हाईकोर्ट को दो हफ्ते में फैसला सुनाने को कहा

वीडियो: राकेश अस्थाना ने संभाला दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पदभार, पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: