
नई दिल्ली:
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने से कुछ ही घंटे पहले कहा, ‘‘ जल्द ही मैं एक राजनीतिक शख्सियत नहीं रह जाऊंगा।’’ लेकिन उन्होंने अपनी विदाई से पहले अपना ‘अंतिम संदेश’ देने का वादा किया।
मुखर्जी संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। वित्त मंत्री ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
मुखर्जी के सम्मान में आयोजित समारोह में वित्त सचिव आरएस गुजराल, आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन और मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु मौजूद थे।
इस मौके पर वित्तमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे वित्त मंत्री के तौर पर आज जो कुछ भी हासिल हुआ है, उसमें सभी अधिकारियों का पूरा सहयोग मुझे मिला है। मैं उनके सहयोग के लिए सभी अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।’’ सोमवार को दिन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और महासचिव राहुल गांधी ने मुखर्जी को गर्मजोशी भरी विदाई दी।
मुखर्जी संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। वित्त मंत्री ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
मुखर्जी के सम्मान में आयोजित समारोह में वित्त सचिव आरएस गुजराल, आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन और मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु मौजूद थे।
इस मौके पर वित्तमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे वित्त मंत्री के तौर पर आज जो कुछ भी हासिल हुआ है, उसमें सभी अधिकारियों का पूरा सहयोग मुझे मिला है। मैं उनके सहयोग के लिए सभी अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।’’ सोमवार को दिन में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और महासचिव राहुल गांधी ने मुखर्जी को गर्मजोशी भरी विदाई दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं