विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2013

'गे पार्टी' पर पुलिस का छापा, अभद्र व्यवहार करने वाले 30 धरे गए

मुंबई: उपनगरीय मलाड इलाके में एक ‘गे पार्टी’ में पुलिस के छापे के बाद तकरीबन 30 लोगों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘छापा तड़के मारा गया और इन लोगों को 'गे पार्टी' के दौरान अभद्र तरीके से डांस करते हुए पकड़ा गया। इस पार्टी में भाग लेने वालों के अलावा इसके आयोजको, डीजे और खानसामे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।’

पुलिस ने बताया कि पार्टी में नशीले पदार्थ का इस्तेमाल किए जाने की सूचना मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई। हालांकि ‘छापे के दौरान किसी तरह की नशीली दवा का इस्तेमाल होता नहीं पाया गया।’

पुलिस के अनुसार पार्टी में स्वीकृत समय सीमा के बाद भी तेज संगीत बजाया जा रहा था।

पार्टी में शामिल लोगों को अन्य के लिए असुविधा पैदा करने और अभद्र व्यवहार करने से जुड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gay Party, गे पार्टी, पुलिस का छापा, अभद्र व्यवहार