विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2016

गुजरात : सूरत में 'लव जिहाद' वीडियो को लेकर पुलिस स्टेशन पर हमला

गुजरात : सूरत में 'लव जिहाद' वीडियो को लेकर पुलिस स्टेशन पर हमला
प्रतीकात्मक तस्वीर
सूरत: एक वीडियो में लव जिहाद को नकारात्मक तरीके से दिखाने से आक्रोशित अल्पसंख्यक समुदाय के करीब 200 लोग सूरत के लिंबायत पुलिस थाने में घुस आए और क्लिप रिकॉर्ड करने और उसे फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

लिंबायत पुलिस थाने के निरीक्षक बी.एम. परमार ने कहा कि भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने रविवार रात लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के कम से कम 24 गोले छोड़े.

परमार ने कहा, 'समुदाय के करीब 200 स्थानीय लोगों ने पुलिस थाना घेर लिया और गुनहगारों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. हमने आक्रोशित भीड़ को पहले हल्के लाठीचार्ज के जरिए तितर-बितर करने की कोशिश की और फिर उन्हें काबू करने के लिए आंसू गैस के 24 गोले छोड़े.'

उन्होंने कहा, 'हम पहले ही कथित वीडियो बनाकर और उसे फैलाकर अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर चुके हैं. दूसरी तरफ हमने भीड़ के खिलाफ दंगा करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.'

वीडियो रविवार को व्हाट्सऐप पर वायरल हो गया था. वीडियो में तीन लोग समुदाय के दो युवकों को उनका किराए का घर खाली कर इलाका छोड़ने के लिए धमकाते दिख रहे हैं. वे लड़कों को धमकाते हुए उनसे कह रहे हैं कि उनके लोग लव जिहाद में शामिल हैं.

परमार ने कहा, 'हमने अब तक वीडियो बनाने वाले आरोपियों की पहचान या गिरफ्तारी नहीं की है. वीडियो क्यों बनाया गया, क्यों उसे फैलाया गया, यह जांच का विषय है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीडियो, लव जिहाद, नकारात्मक, अल्पसंख्यक समुदाय, सूरत, पुलिस, गुजरात, गुजरात न्यूज, Police Station, Gujarat, Gujarat News, Love Jihad