
कोरोनावायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन को लागू करने के लिए राज्यों की पुलिस अब सजा का इस्तेमाल भी करती नजर आ रही हैं. पश्चिम बंगाल और पंजाब पुलिस को लॉकडाउन को लागू करने और लोगों को अपने घरों में रखने के लिए सजा का इस्तेमाल करते देखा गया. कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां पुलिस नागरिकों को सजा देती नजर आ रही है.

मंगलवार रात प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन को कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के तौर पर देखा जा रहा है और लोगों से अपील की गई है कि वे एक जगह एकजुट ना हों और अपने घरों में रहे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद ही बाजारों में रोजमर्रा की जरूरत के सामान के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी थी.
गुरप्रीत सिंह ढिल्लन नाम के एक व्यक्ति द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में पंजाब पुलिस कर्फ्यू को लागू करने के लिए लाठीचार्ज करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस खुद को वायरस से बचाने के लिए मुंह पर रुमाल बांधे हुए है और कुछ लोग सड़क पर रेंग रहे हैं.
Currently in Punjab, India if you break the government imposed curfew the police is forcing you to do squats while chanting "We are enemies of society. We cannot sit at home". #Covid19India #COVID19 pic.twitter.com/zikTjHIFzz
— Gurpreet Singh Dhillon (@gurpreetdhillon) March 24, 2020
गुरप्रीत ने ट्वीट किया, 'मैं उम्मीद करता हूं कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब पुलिस को कहेंगे कि कि वे दूसरे तरीकों से कर्फ्यू को लागू करें.'

ऐसे ही कुछ दृश्य पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से सामने आए जहां पुलिस लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाती नजर आ रही है क्योंकि लोग एक दूसरे से दूरी नहीं बना रहे थे.
Other areas are reporting people being beaten by the police. The people recording are laughing, but this is no laughing matter. pic.twitter.com/0NtcxyfOPn
— Gurpreet Singh Dhillon (@gurpreetdhillon) March 24, 2020
हालांकि पुलिस का एक अलग पहलू भी नजर आया जहां पंजाब पुलिस के कुछ अफसर लोगों को सब्जियां बांटते नजर आए जिसकी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशंसा भी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं