विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2015

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने वाला था, रेलिंग से लटका था, पुलिस पहुंची

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने वाला था, रेलिंग से लटका था, पुलिस पहुंची
प्रतीकात्मक तस्वीर
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर पटरी पर कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ने बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान दीपक यादव के रूप से हुई है जो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वह पिछले तीन वषरें से मानसिक रूप से कुछ बीमार है।

पुलिस ने बताया कि कल पुलिस को एक कॉल मिली कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर तीन पर एक व्यक्ति पटरी पर कूदने का प्रयास कर रहा है। तत्काल एक टीम को भेजा गया। टीम ने व्यक्ति को पैदल पारपथ की रेलिंग से लटके देखा। टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने व्यक्ति के परिवार से सम्पर्क किया जिसने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NDRS, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आत्महत्या की कोशिश, दिल्ली पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com