इस पोस्टर पर बीजेपी ने कल ही आपत्ति जताई थी.
नई दिल्ली:
राजधानी में विभिन्न जगहों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के ऊपर 'द लाई लामा' लिखे पोस्टर चस्पा होने पर पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने बीती रात मंदिर मार्ग इलाके में ऐसे ही एक पोस्टर को जब्त करके 'संपत्ति बदरंग कानून' के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बता दें कि यह पोस्टर एनडीएमसी एरिया के अलावा मोती नगर, मॉडल टाउन समेत विभिन्न जगहों की दीवारों पर देखे गए हैं. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर भी कुछ दिन से वायरल हो रहे हैं.
पीएम मोदी को शत्रुघ्न सिन्हा की एक और नसीहत- प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता
इस पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री के वायदों को झूठा बताकर ' द लाई लामा' कहकर तंज कसा जा रहा है. इस तरह के पोस्टर लगने पर बीजेपी नेताओं ने कल आपत्ति जताई थी. पुलिस ने रात लगभग 10:15 बजे मंदिर मार्ग जे-ब्लॉक से एक पोस्टर जब्त करके मुकदमा दर्ज कर लिया.
वीडियो : पीएम मोदी के भाषणों में गलत जानकारी आखिर क्यों?
पुलिस का कहना है कि पोस्टर पर किसी प्रिंटर व प्रेस का नाम-पता नहीं है, चूंकि पोस्टर को सरकारी दीवार पर लगाकर उसकी सुंदरता व सफाई को खराब किया गया, इसलिए अज्ञात के खिलाफ डिफेसमेंट एक्ट (संपत्ति बदरंग कानू) के तहत केस दर्ज किया गया है.
पीएम मोदी को शत्रुघ्न सिन्हा की एक और नसीहत- प्रधानमंत्री बनने से कोई बुद्धिमान नहीं बन जाता
इस पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री के वायदों को झूठा बताकर ' द लाई लामा' कहकर तंज कसा जा रहा है. इस तरह के पोस्टर लगने पर बीजेपी नेताओं ने कल आपत्ति जताई थी. पुलिस ने रात लगभग 10:15 बजे मंदिर मार्ग जे-ब्लॉक से एक पोस्टर जब्त करके मुकदमा दर्ज कर लिया.
वीडियो : पीएम मोदी के भाषणों में गलत जानकारी आखिर क्यों?
पुलिस का कहना है कि पोस्टर पर किसी प्रिंटर व प्रेस का नाम-पता नहीं है, चूंकि पोस्टर को सरकारी दीवार पर लगाकर उसकी सुंदरता व सफाई को खराब किया गया, इसलिए अज्ञात के खिलाफ डिफेसमेंट एक्ट (संपत्ति बदरंग कानू) के तहत केस दर्ज किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं