यह ख़बर 22 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अमृतसर में बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, एक की मौत

अमृतसर:

अमृतसर में बिजली बिल माफ करने की मांग कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें एक किसान की मौत हो गई है। कुछ अन्य किसान भी घायल हुए हैं।

दरअसल, किसानों ने बिजली विभाग के दफ्तर को चारों ओर से घेर लिया था, जब किसानों और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच बातचीत विफल हो गई, तो किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी पथराव किया।

सूत्रों ने कहा कि प्रदर्शनकारी यह मांग कर रहे थे कि कथित रूप से बिल नहीं भरने के कारण काटे गए बिजली के कनेक्शन फिर से जोड़े जाएं। किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने पंजाब राज्य बिजली निगम के कार्यालय पर धरना दिया और इसके कर्मचारियों को घेर लिया।

(इनपुट भाषा से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com