फरीदाबाद:
हरियाणा के जिला फरीदाबाद की नीमका जेल में शुक्रवार की रात एक पुलिस कर्मचारी ने 10 राउंड हवाई फायर किए जिसके चलते जेल परिसार में भगदड़ मच गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली का रहने वाला जयप्रकाश नीमका जेल में बतौर राईफल मैन तैनात है। बीती रात उसकी डयूटी जेल परिसर में दो नंबर टावर पर लगी थी रात्रि 2 बजे जयप्रकाश ने अपनी पिस्तौल से 10 राउंड हवाई फायर कर दिए। गोलियों की आवाज होने के कारण जेल परिसर में भगदड़ मच गई। जेल अधीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि आरोपी जयप्रकाश को निलंबित कर दिया गया है और उसे पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।