विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2011

पुलिसकर्मी ने की हवाई फायरिंग, मची भगदड़

फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद की नीमका जेल में शुक्रवार की रात एक पुलिस कर्मचारी ने 10 राउंड हवाई फायर किए जिसके चलते जेल परिसार में भगदड़ मच गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दिल्ली का रहने वाला जयप्रकाश नीमका जेल में बतौर राईफल मैन तैनात है। बीती रात उसकी डयूटी जेल परिसर में दो नंबर टावर पर लगी थी रात्रि 2 बजे जयप्रकाश ने अपनी पिस्तौल से 10 राउंड हवाई फायर कर दिए। गोलियों की आवाज होने के कारण जेल परिसर में भगदड़ मच गई। जेल अधीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि आरोपी जयप्रकाश को निलंबित कर दिया गया है और उसे पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिसकर्मी, फायरिंग, जेल, फरीदाबाद, भगदड़, Police, Firing, Jail