विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

पुलिस ने चलाई ट्रक के टायर पर गोली, नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहा था ड्राइवर

पुलिस ने चलाई ट्रक के टायर पर गोली, नाकाबंदी तोड़ कर भाग रहा था ड्राइवर
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तेज रफ्तार से भाग रहे इसी ट्रक पर चलाई गोली
मुंबई: मुंबई-गोवा हाईवे पर कर्नाला पक्षी अभ्यारण्य के पास एक क्रेन पलट गई। उसे उठाकर निकालने के लिये ट्रैफिक पुलिस ने एक तरफ की सड़क को बंद कर दिया था कि तभी वहां से गुजर रहे ट्रक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह ट्रक नहीं रुका, तभी पुलिस के सिपाही ने दौड़ कर ट्रक का दरवाजा पकड़ लिया।

सिपाही को लगा कि इससे ट्रक चालक डर जायेगा और ट्रक रोक देगा, लेकिन हुआ उल्टा। ट्रक चालक ने रफ्तार और तेज कर दी।

पुलिस सिपाही की जान खतरे में देख मौके पर तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक निलेश माने ने अपनी सर्विस पिस्तौल से टायर पर गोली चलाई। गोली लगते ही टायर फट गया और ट्रक रुक गया। ये कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है।

वाकया 15 जुलाई की रात पनवेल में मुंबई-गोवा हाईवे का है, जब पुलिस सड़क पर पलट चुके एक क्रेन को उठाकर निकालने में मदद कर रही थी। सड़क जाम न हो, इसलिये एक तरफ की सड़क बंद करने के लिये नाकाबंदी लगी थी।

पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक प्रवीण खानापुरे के मुताबिक, आरोपी ट्रक चालक शरीफ खान को गिरप्तार कर लिया है। अदालत ने उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

ट्रक पर लोहा लदा था और वह पेण से मुंबई आ रहा था। वहीं ट्रक चालक ने पूछताछ में बताया कि वह डर गया था, इसलिये ट्रक की रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश कर रहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, मुंबई पुलिस, मुंबई-गोवा हाईवे, मुंबई में ट्रक चालक गिरफतार, Mumbai, Mumbai Police, Mumbai-Goa Highway, Truck Driver Arrested In Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com