प्रतीकात्मक तस्वीर
रोहतास:
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी-आन-सोन थाने के अंतर्गत जमुहार गोपी बिगहा इलाके में संचालित 72 अवैध पत्थर क्रेशर को शुक्रवार को पुलिस ने नष्ट कर दिया.
पुलिस अधीक्षक एम.एस. ढिल्लो ने बताया कि छापेमारी कर डेहरी-आन-सोन थाना अंतर्गत जमुहार गोपी बिगहा इलाके में संचालित 72 अवैध पत्थर क्रेशर को जब्त करते हुए एक हाइवा एवं एक जेसीबी मशीन सहित अवैध गिट्टी ढोने वाले सात वाहनों को जब्त किया.
उन्होंने बताया कि अवैध पत्थर क्रेशिंग में और गिट्टी ढुलाई में लगे पांच लोगों चंद्रदीप महतो, शिवकुमार, राजेन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार तथा विजय मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
ढिल्लो ने कहा कि ध्वस्त क्रेशर के मालिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस अधीक्षक एम.एस. ढिल्लो ने बताया कि छापेमारी कर डेहरी-आन-सोन थाना अंतर्गत जमुहार गोपी बिगहा इलाके में संचालित 72 अवैध पत्थर क्रेशर को जब्त करते हुए एक हाइवा एवं एक जेसीबी मशीन सहित अवैध गिट्टी ढोने वाले सात वाहनों को जब्त किया.
उन्होंने बताया कि अवैध पत्थर क्रेशिंग में और गिट्टी ढुलाई में लगे पांच लोगों चंद्रदीप महतो, शिवकुमार, राजेन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार तथा विजय मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
ढिल्लो ने कहा कि ध्वस्त क्रेशर के मालिकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं