विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2014

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, फाटो डालने के लिए औरंगाबाद में तीन गिरफ्तार

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, फाटो डालने के लिए औरंगाबाद में तीन गिरफ्तार
औरंगाबाद:

सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक धर्म के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक सामग्री एवं फोटो डालने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारियां की गईं।
जवाहरनगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सलीम शेख ने कहा कि संतोष यादव (37) और साईनाथ यादव (21) को शनिवार को एक धर्म विशेष के बारे में आपत्तिजनक सामग्री फेसबुक पर कथित रूप से अपलोड करने के लिए गिरफ्तार किया गया। यह सामग्री इसके बाद व्हाट्सएप पर सकरुलेट हो गई।

शेख ने कहा कि इस सिलसिले में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी दिन यह पोस्ट सामने आया था। फेसबुक पर इस आपत्तिजनक सामग्री के कारण सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इस नगर में तनाव फैल गया था।

दूसरे मामले में सिटी चौक पुलिस ने 24 वर्षीय व्यक्ति अमित चावरिया को गिरफ्तार किया। उसने एक समुदाय विशेष के बारे में आपत्तिजनक सामग्री व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट किया था।

पुलिस ने कहा, 'चावरिया को 3 जून को गिरफ्तार किया गया। उसने 1 जून को आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट किया था और उसी दिन प्राथमिकी दर्ज की गई थी।'

पुणे में पिछले हफ्ते फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें एक आईटी पेशेवर की हत्या कर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, औरंगाबाद पुलिस, Social Networking Site Facebook, Objectionable Post On Facebook, Aurangabad Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com