सांकेतिक तस्वीर
गाजियाबाद:
बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी की बेटी का फोन लूटने के मामले में पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने दिल्ली एनसीआर इलाके में लूटपाट, चोरी करने वाले पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी की बेटी जूही गाजियाबाद में पढ़ाई कर रही है। गत तीन मार्च की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोककर उसका महंगा मोबाइल फोन लूट लिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस की टीम ने 10 मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो चाकू और तीन मोबाईल फोन बरामद किए हैं। तीनों मोबाइल में मंत्री की बेटी का मोबाइल फोन भी शामिल है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपांशु, दीपक, अमन, चिंटू और सचिन बताए गए हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी की बेटी जूही गाजियाबाद में पढ़ाई कर रही है। गत तीन मार्च की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोककर उसका महंगा मोबाइल फोन लूट लिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर पांच वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस की टीम ने 10 मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो चाकू और तीन मोबाईल फोन बरामद किए हैं। तीनों मोबाइल में मंत्री की बेटी का मोबाइल फोन भी शामिल है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपांशु, दीपक, अमन, चिंटू और सचिन बताए गए हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं