
सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में पुलिस ने शशि थरूर से पहली बार पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब निकालने के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके भी अपनाए। दरअसल, दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने पूछताछ के लिए कई तरीके से तैयारियां कीं, और थर्ड डिग्री के लिए 'मशहूर' पुलिस थरूर को मनोवैज्ञानिक तरीके से घेरना चाहती है।
इस कड़ी की शुरुआत हो गई है और पुलिस थरूर से पहले दौर की पूछताछ कर चुकी है। मामले से जुड़े पुलिस सूत्रों के मुताबिक थरूर से पूछताछ के लिए दक्षिण जिले के एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के वसंत विहार स्थित पुराने ऑफिस को चुना गया। असलियत में पुलिस को लगा कि यहां पूछताछ के लिए थरूर पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सकता है। दरअसल काफी अरसे से खाली पड़े इस ऑफिस को देखने पर यह फिल्मों में दिखाई देने वाले थर्ड डिग्री रूम जैसा ही दिखता है। इसके अलावा पूछताछ में शामिल एसआईटी के अफसरों ने थरूर पर चार घंटे तक लगातार सवाल दागे, और इस बीच पुलिस अफसर थरूर के चेहरे और आंखों में झांकते रहे।
पूछताछ के दौरान कई बार पुलिसिया सवालों ने थरूर को परेशान भी किया, और वह लगातार पानी पीते रहे। अब थरूर से दूसरी बार पूछताछ के लिए नए सिरे से रणनीति बनाई जा रही है। पुलिस के मुताबिक थरूर से पूछताछ के अलावा जांच दूसरी ओर भी जारी है, और खासकर यह पता लगाया जा रहा है कि 16 जनवरी, 2014 की दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होटल लीला से सुनंदा कहां-कहां गईं। सीसीटीवी से पता चला है कि वह किसी कार में बाहर गई थीं, और इसी के चलते पुलिस थरूर के अलावा कई और लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं