विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2017

स्पीकर के पत्र पर पीएमओ के व्यवहार को सदन के प्रस्ताव में नामंजूरी

यह पत्र हाल ही में प्रधानमंत्री को लिखा गया था जिसमें धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए सदन की समिति की ओर से मुलाकात का समय मांगा गया था.

स्पीकर के पत्र पर पीएमओ के व्यवहार को सदन के प्रस्ताव में नामंजूरी
(फाइल फोटो)
भुवनेश्वर: ओडिशा विधानसभा ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित कर स्पीकर के पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए व्यवहार की निंदा की. यह पत्र हाल ही में प्रधानमंत्री को लिखा गया था जिसमें धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए सदन की समिति की ओर से मुलाकात का समय मांगा गया था. सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में आरोप लगाया कि स्पीकर प्रदीप कुमार अमात की ओर से लिखे गए पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने की बारगढ़ जिला में विधानसभा उपचुनाव से पहले अधिकारियों के तबादले की मांग

सरकार के मुख्य सचेतक अमर प्रसाद सत्पती ने कहा, ‘स्पीकर द्वारा लिखे गए पत्र पर माननीय प्रधानमंत्री की ओर से अपनाए गए रुख को अस्वीकार करने का सदन संकल्प लेती है.'

VIDEO : ओडिशा विधानसभा : मुख्यमंत्री के सामने झोली फैलाकर खड़े हो गए विधायक​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com