पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक PMC घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बृहस्पतिवार को मुंबई के पास हाउसिंग डेवलपमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. (HDIL) के प्रवर्तक के पांच एकड़ के बंगले को सील कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि PMC बैंक के धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में यह कदम उठाया गया है. यह संपत्ति महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई उपनगर में स्थित है. यह बंगला HDIL के प्रवर्तक का है.
PMC बैंक घोटाला मामले में ईडी ने मुंबई में छापेमारी तेज की, पता चली करोड़ों की संपत्ति
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय मनी लांड्रिंग रोधक कानून (PMLA) के तहत कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा है. इस बारे में ED ने हाल में आपराधिक मामला दर्ज किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में 60 करोड़ रुपए के आभूषण, एक बिजनेस जेट, 15 कारों, 1.5 और 10 करोड़ रुपये की दो मियादी जमाओं (FD) को भी जब्त कर लिया है. ED का यह मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दायर प्राथमिकी पर आधारित है.
VIDEO: HDIL के डायरेक्टर गिरफ्तार.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं