विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2014

रविवार को बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

रविवार को बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाकर राज्य में आई बाढ़ से हुए नुकसान का व्यक्तिगत तौर पर जायजा लेंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी पहले जम्मू जाएंगे और हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बाद में वह कश्मीर जाकर हालात का जायजा लेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे के एक दिन बाद प्रधानमंत्री यह दौरा करने वाले हैं। राज्य में आई भीषण बाढ़ में अब तक 150 के करीब लोगों की जान जा चुकी है।

बाढ़ में हुई मौतों पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री ने गुरुवार को मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि मुहैया कराने का ऐलान किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर में बाढ़, बाढ़ का कहर, बाढ़ का जायजा, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Jammu-Kashmir Floods, Jammu Rain, PM Narendra Modi