विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2015

राहुल गांधी का ताना, ‘पीएम भारत के टूर पर हैं, पंजाब जाकर किसानों से मिल आएं’

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर लोकसभा में किसानों का मुद्दा उठाते हुए पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की।

राहुल ने कहा कि जब सरकार कहती है कि ‘मेक इन इंडिया’ होना चाहिए तो क्या किसान मेक इन इंडिया नहीं करते हैं?’

‘किसकी सरकार?’

क्या मेक इन इंडिया का कंसेप्ट सिर्फ बड़े बिज़नेसमैन और क्रोनी कैपिटलिस्ट्स के लिए ही हैं। हमारे देश के किसान मंडियों में रो रहे हैं और हरियाणा के कृषिमंत्री आत्महत्या करने वाले किसानों को कायर कह रहे हैं।

राहुल ने आगे कहा कि आपकी सरकार ने ओला पड़ने पर किसानों की मदद नहीं की, उनका बोनस बंद कर दिया, उन्हें खाद की जगह लाठी दी और हम मंडियों से उनका अनाज नहीं खरीद रही है। ये सरकार किसान और मज़दूर की सरकार नहीं है।



हालांकि इस भाषण के दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि वे अपने संबोधन में ‘आपकी सरकार’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि वे स्पीकर के ज़रिए अपनी बात कह रहे हैं।   
स्पीकर के टोकने पर राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा कि, ‘ये हमारी सरकार है, आपकी सरकार है किसान और मजदूर की सरकार नहीं है।‘

इसके बाद राहुल ने अपनी शब्दों को बदलते हुए हमारी सरकार शब्द का इस्तेमाल किया और प्रधानमंत्री मोदी पर तंज मारते हुए कहा कि, ‘प्रधानमंत्री आजकल हिंदुस्तान के टूर पर हैं, वे पंजाब जाकर किसानों का हालचाल ले लें।‘ (देखें राहुल का संसद में बयान)

‘पीएम को सुझाव’
राहुल गांधी ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि अगर आप जल्दी से जल्दी किसानों की मदद करेंगे, मंडियों से उनका अनाज खरीदेंगे, उनका दर्द कम करेंगे तो तो फायदा आपको ही होगा, हमको नहीं।

‘राहुल पर पलटवार’
राहुल गांधी के भाषण के बाद अकाली दल नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने बड़े ही आक्रामक अंदाज़ में उनको जवाब देते हुए सवाल किया कि, जब ओले गिर रहे थे, बेमौसम बारिश हो रही थी और जब किसान बारिश से जूझ रहे थे तब ये कहां गए थे?

हरसिमरत ने ये भी पूछा कि छुट्टी से लौटने के बाद राहुल अपने संसदीय क्षेत्र कितनी बार गए और आरोप लगाया कि राहुल गांधी वनवास से लौट कर ड्रामा कर रहे हैं और लोग उनके ड्रामे से परेशान हैं।   (देखें राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री कौर का पलटवार)

हरसिमरत ने ये भी कहा कि पंजाब की सरकार किसानों का पूरा अनाज खरीदेगी और उन्हें पूरा मुआवजा देगी।

पीएम के विदेश दौरे पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए : नायडू
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने संसद में कहा कि राहुल गांधी को पीएम के विदेश दौरे पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुद्दे पर जवाब चाहिए तो केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान जवाब के साथ तैयार हैं। (पूरा बयान वीडियो में देखें)

शहीद बनने की कोशिश

राहुल गांधी के भाषण का जवाब देते हुए केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि  यूपीए सरकार में किसान परेशान थे और  हम उन्हें मुआवज़ा दे रहे हैं।

हमने किसानों के अनाज पर नमी के नाम पर की जाने वाली कटौती बंद कर दी है, उन्हें पूरे अनाज की कीमत मिलेगी। हमने गन्ना किसान के इंपोर्ट ड्यूटी को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने का फैसला लिया है। (देखें राहुल गांधी को दिया केंद्रीय मंत्री पासवान का बयान)

हमने एथनॉल के उपर एक्साईज़ ड्यूटी हटाने का निर्णय लिया है। 10 साल में कांग्रेस सरकार के दौर में किसानों की जो तबाही हुई है हम उसकी भरपाई कर रहे हैं।

हम पूरे देश के किसानों का एक-एक दाना अनाज खरीदेंगे और उन्हें उसकी पूरी कीमत देंगे।

रामविलास पासवान ने भी राहुल गांधी पर ताना मारते हुए कहा कि जिस तरह से वे एक मंडी में जाकर किसानों का मुद्दा भुनाने की कोशिश कर रहे हैं वो एक उंगली कटा कर शहीद बनने की कोशिश की तरह है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, लोकसभा में राहुल गांधी, किसानों की हालत, किसानों पर राहुल, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi In Loksabha, Rahul Gandhi On Farmers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com