विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2012

प्रधानमंत्री ने आज सहयोगियों को डिनर पर बुलाया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज यूपीए सरकार के सहयोगियों के लिए डिनर का आयोजन किया है। सूत्रों के मुताबिक इस डिनर का आयोजन पहले सोमवार को होना था लेकिन फिर इसे रद्द कर दिया गया। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के बीच तनाव की खबरों के बीच इस डिनर को यूपीए गठबंधन के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

हाल ही में ममता बनर्जी के अखिलेश यादव और प्रकाश सिंह बादल के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में जाने की खबरें आई थीं जिस पर कांग्रेस ने खासी नाराजगी जताते हुए कहा था कि ममता बनर्जी गठबंधन को ध्यान में रखें और लक्ष्मण रेखा न लाघें लेकिन बाद में ममता ने शपथग्रहण समारोहों में व्यस्तता की वजह से शामिल होने से मना कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PM, Manmohan Singh, Dinner For Mamata, पीएम, मनमोहन सिंह, डिनर, ममता बनर्जी, यूपीए
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com