विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2020

PM मोदी के 70वें जन्मदिन पर CM अरविंद केजरीवाल ने किया विश- हैप्पी बर्थडे सर!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर, 2020 यानी आज 70 साल के हो गए हैं. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है और उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की है.

PM मोदी के 70वें जन्मदिन पर CM अरविंद केजरीवाल ने किया विश- हैप्पी बर्थडे सर!
पीएम मोदी को देशभर के नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) 17 सितंबर, 2020 यानी आज 70 साल के हो गए हैं. इस मौके पर देशभर के नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है और उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं सर. मैं आपके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.'

इसके पहले राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट पर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने अपने अपने ट्वीट में लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं.'

पीएम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपित एम वैंकेया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने भी शुभकामनाएं दी है. कोविंद ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है. मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानंद रखे और राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें.'

वहीं अमति शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं देश के करोड़ों लोगों के साथ मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं। दशकों से अपने अधिकारों से वंचित देश के गरीबों को घर, बिजली, बैंक खाता और शौचालय देना हो या उज्ज्वला योजना से गरीब माताओं के घर गैस पहुंचाकर उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन देना हो, यह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी जी के अटूट संकल्प और मजबूत इच्छाशक्ति से ही सम्भव हो पाया है. मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि उनका जीवन राष्ट्रसेवा और गरीब कल्याण के प्रति समर्पित रहा है और वे देश के सर्वप्रिय नेता हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विश्वपटल पर भारत के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले ‘जननायक' प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्ति निर्माण से लेकर राष्ट्रनिर्माण के लिए समर्पित जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Video: कोरोना पर बोले PM मोदी, 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
यूएस फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में की कटौती, जानिए अमेरिका सहित भारत पर क्या पड़ेगा असर?
PM मोदी के 70वें जन्मदिन पर CM अरविंद केजरीवाल ने किया विश- हैप्पी बर्थडे सर!
'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी...' : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
Next Article
'हमारी सरकार बनी तो एक घंटे में खत्म करेंगे शराबबंदी...' : प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com