फ्रांस में लगे मोदी-मोदी के नारे, जानिए पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने फ्रांस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया.

फ्रांस में लगे मोदी-मोदी के नारे, जानिए पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी(फाइल फोटो)

फ्रांस: पीएम मोदी ने फ्रांस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'भारत और फ्रांस की दोस्ती अटूट है. ये मित्रता नयी नहीं है बल्कि सालों पुरानी है. हर परिस्थिति में दोनों देश साथ रहे हैं. दुख की घड़ी में भी दोनों देश साथ रहे हैं. हम आपसी उपलब्धि पर खुश होते हैं.' पीएम ने कहा, 'फ्रेंच फुटबॉल टीम के बहुत से प्रशंसक भारत में हैं. इन दिनों सबलोग राम की भक्ति में डूबे हैं. पेरिस राम में राम गया है.' उन्होंने कहा, 'भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. भारत आशाओं और आकांक्षाओं का देश है. मुझे वादे याद रहते हैं इसलिए प्रचंड जनादेश मिला है.'

पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें

  1. पीएम मोदी ने कहा, 'बैंक खातों को खोलने में भारत ने रिकॉर्ड बनाया. आज नए भारत में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, जनता के पैसे की लूट, आतंकवाद पर लगाम कसी जा रही है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. नए भारत में थकने और रुकने का सवाल ही पैदा नहीं होता.'

  2. पीएम ने कहा, 'जब मैं 4 साल पहले फ्रांस आया था, तो हजारों की संख्या में भारतीयों से संवाद का अवसर मिला था. मुझे याद है, तब मैंने आपसे एक वादा किया था. मैंने कहा था कि भारत आशाओं और आकांक्षाओं के नए सफर पर निकलने वाला है.' 

  3. '130 करोड़ भारतवासियों के सामूहिक प्रयासों से भारत तेज़ गति से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. यही कारण है कि इस बार फिर देशवासियों ने अधिक प्रचंड जनादेश देकर हमारी सरकार को समर्थन दिया है.' 

  4. पीएम ने कहा, 'पूरी दुनिया की अगर आज सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम किसी देश में चल रही है, तो वो भारत है. ये भी सच है कि पिछले पांच सालों में हमने देश से अनेक कुरीतियों को रेड कार्ड दे दिया है.' 

  5. पीएम ने कहा, 'नई सरकार बनते ही जल शक्ति के लिए एक नया मंत्रालय बनाया गया, जो पानी से संबंधित सारे विषयों को होलिस्टिकली देखेगा. गरीब किसानों और व्यापारियों को पेंशन की सुविधा मिले, इसका भी फैसला लिया गया.' 

  6. पीएम ने कहा, 'ट्रिपल तलाक की अमानवीय कुरीति को खत्म कर दिया गया है. इसी तरह बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार ने अहम फैसले लिए हैं.' 

  7. पीएम मोदी ने कहा,  'आज इस बात की भी बहुत चर्चा है कि इस बार हमारी संसद का सत्र पिछले 6 दशकों में सबसे ज्यादा प्रोडेक्टिव था.'

  8. 'आज अगर भारत और फ्रांस दुनिया के बड़े खतरों से लड़ने में नजदीकी सहयोग कर रहे हैं तो उसका कारण भी यह साझा मूल्य ही है. चाहें वह आंतकवाद हो या फिर जलवायु परिवर्तन.'

  9. पीएम ने कहा, 'हमने राष्ट्रपति मेंक्रों के साथ मिलकर इंटरनेशनल सोलर एलाइंस की पहल की. आजकल हम 21वीं सदी के इंफ्रा की बात करते हैं. इन प्लस फ्रा यानी इंडिया और फ्रांस का एलाइंस.' सोलर इंफ्रा से लेकर सोशल इंफ्रा तक, टेक्निकल इंफ्रा से लेकर स्पेस इंफ्रा तक, डिजिटल इंफ्रा से लेकर डिफेंस इंफ्रा तक, भारत और फ्रांस का एलाइंस मजबूती से आगे बढ़ रहा है.'

  10. पीएम ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि गणपति महोत्सव पेरिस के सांस्कृतिक कलेंडर की मुख्य विशेषता बन गया है. इस दिन पेरिस मिनी इंडिया में बदल जाता है. यानी अब से कुछ दिन बाद ही यहां गणपति बप्पा मोरया की गूंज भी सुनाई देगी.'