
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्राधनमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की हुई मुलाकात पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह मुलाकात 'काला धन छिपाने का सौदा' है.
उन्होंने राजनीतिक दलों को करों में छूट दिए जाने के कदम की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अमान्य किए गए नोटों को जमा कराने के दौरान राजनीतिक दलों को करों में छूट देना सही नहीं है. उन्होंने साथ ही इन पार्टियों पर अधिकांश काला धन जमा रखने का आरोप भी लगाया.
बंद किए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों को जमा कराने के दौरान राजनीतिक दलों को करों में छूट दिए जाने के शुक्रवार के सरकार के फैसले के बाद केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आलोचना की. केजरीवाल ने कहा कि यह कदम राजनीतिक पार्टियों को अपना काला धन सफेद करने में मदद करेगा.
उन्होंने कहा, 'अधिकांश काला धन राजनीतिक पार्टियों के हाथों में है.' उन्होंने कहा कि बड़े नोटों को बंद करने का फैसला असंवैधानिक है, क्योंकि इसके कारण लोग अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे.
(इनपुट आईएएनएस से...)
उन्होंने राजनीतिक दलों को करों में छूट दिए जाने के कदम की भी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अमान्य किए गए नोटों को जमा कराने के दौरान राजनीतिक दलों को करों में छूट देना सही नहीं है. उन्होंने साथ ही इन पार्टियों पर अधिकांश काला धन जमा रखने का आरोप भी लगाया.
बंद किए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों को जमा कराने के दौरान राजनीतिक दलों को करों में छूट दिए जाने के शुक्रवार के सरकार के फैसले के बाद केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आलोचना की. केजरीवाल ने कहा कि यह कदम राजनीतिक पार्टियों को अपना काला धन सफेद करने में मदद करेगा.
उन्होंने कहा, 'अधिकांश काला धन राजनीतिक पार्टियों के हाथों में है.' उन्होंने कहा कि बड़े नोटों को बंद करने का फैसला असंवैधानिक है, क्योंकि इसके कारण लोग अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे.
(इनपुट आईएएनएस से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोटबंदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष, राहुल गांधी, Delhi Chief Minister, Arvind Kejriwal, Prime Minister Narendra Modi, Congress Vice-President, Rahul Gandhi