विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2016

NSG सदस्‍यता मुद्दे पर चीन के विरोध के बीच PM मोदी ने जिनपिंग को भेजा यह संदेश..

NSG सदस्‍यता मुद्दे पर चीन के विरोध के बीच PM मोदी ने जिनपिंग को भेजा यह संदेश..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को उनके 63 वें जन्मदिन पर बधाई दी। प्रधानमंत्री की ओर से चीनी राष्ट्रपति को बधाई ऐसे समय पर दी गई है जब 'बीजिंग' संवेदनशील परमाणु तकनीक के प्रसार पर नियंत्रण रखने वाले देशों के समूह न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत के प्रवेश का विरोध कर रहा है।

गौरतलब है कि चीन हमेशा से एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध करता रहा है। उसका तर्क है कि सिर्फ परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर दस्तखत करने वाले देशों को ही एनएसजी की सदस्यता मिलनी चाहिए। चीन का ये भी कहना है कि यदि किसी तरह की रियायत देकर भारत को एनएसजी की सदस्यता दी जाती है तो पाकिस्तान को भी इस संगठन की सदस्यता दी जानी चाहिए।

बहरहाल, जिनपिंग को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने माइक्रोब्लॉग वेइबो पर लिखा, 'राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जन्मदिन की बधाई। मैं उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।' उनकी बधाई को 7,700 बार शेयर किया गया और 10,000 लोगों ने देखा। वेइबो ट्विटर की तरह की चीन का माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट है। (साथ में भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति, शी जिनपिंग, जन्‍मदिन बधाई, एनएसजी सदस्यता, विरोध, PM Narendra Modi, China President, Xi Jinping, Birthday, Greeted, NSG Membership
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com