विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2020

कोरोना पर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी.

कोरोना पर सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा संबोधन
PM मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के हालात पर चर्चा के लिए शुक्रवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पीएम मोदी ने कहा, 'इस बारे में बीते दिनों मेरी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी लंबी बात हुई थी. टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे. कुछ दिन पहले मेरी मेड इन इंडिया (Made In India) वैक्सीन बनाने का प्रयास कर रही वैज्ञानिक टीमों से काफी देर तक सार्थक बातचीत हुई है. भारत के वैज्ञानिक अपनी सफलता को लेकर बहुत आश्वस्त हैं.'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अभी अन्य देशों की कई वैक्सीनों के नाम आप सुन रहे होंगे लेकिन दुनिया की नजर कम कीमत वाली सबसे सुरक्षित वैक्सीन पर है और इस वजह से सबकी दृष्टि भारत पर है. अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद जाकर मैंने ये भी देखा है कि वैक्सीन मैन्यूफैक्चरिंग को लेकर देश की तैयारियां कैसी हैं. हमारे भारतीय मैन्यूफैक्चर्स ICMR, डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और ग्लोबल इंडस्ट्री के अन्य दिग्गजों के संपर्क में हैं. आप एक तरह से मानकर चलिए कि सभी कमर कसके तैयार बैठे हैं.'

अगले कुछ हफ्तों में COVID-19 की वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी : PM मोदी

उन्होंने आगे कहा, 'करीब-करीब 8 ऐसी संभावित वैक्सीन्स हैं, जो ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं और जिनकी मैन्यूफैक्चरिंग भारत में ही होनी है. जैसा यहां चर्चा में भी बात आई, भारत की अपनी 3 अलग-अलग वैक्सीन्स का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है. एक्सपर्ट्स ये मानकर चल रहे हैं कि अब कोरोना की वैक्सीन के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन तैयार हो जाएगी. जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी, भारत में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा.'

मॉडर्ना की COVID-19 वैक्सीन 3 महीने तक शरीर में एंटीबॉडी को बने रहने में करती है मदद : रिपोर्ट

प्रधानमंत्री ने कहा, 'टीकाकरण के पहले चरण में किसे वैक्सीन लगेगी, इसे लेकर भी केंद्र सरकार राज्य सरकारों से मिले सुझावों के आधार पर काम कर रही है. इसमें प्राथमिकता कोरोना के मरीजों के इलाज में जुटे हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बुजुर्ग लोगों को दी जाएगी. वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर भी केंद्र और राज्य सरकार की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. भारत के पास वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन एक्सपर्टीज और कैपेसिटी भी दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बहुत बेहतर है.'

भारत में पिछले 24 घंटे में 36,595 नए COVID-19 केस दर्ज, 540 की मौत

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे पास टीकाकरण के लिए दुनिया का बहुत बड़ा और अनुभवी नेटवर्क भी मौजूद है. इसका पूरा लाभ उठाया जाएगा. जो कुछ अतिरिक्त कोल्ड चेन इक्विपमेंट और अन्य लॉजिस्टिक्स की जरूरत पड़ेगी, राज्य सरकारों की मदद से उसका भी आकलन हो रहा है. कोल्ड चेन को और मजबूत करने के लिए भी साथ ही साथ काम चल रहा है. भारत ने एक विशेष सॉफ्टवेयर भी बनाया है को-विन, जिसमें कोरोना वैक्सीन के लाभार्थी, वैक्सीन के उपलब्ध स्टॉक और स्टोरेज से जुड़ी रीयल टाइम इनफॉरमेशन रहेगी.'

अमेरिका में बढ़ा कोरोना का कहर, एक दिन में आए रिकॉर्ड 2.10 लाख से ज्यादा नए केस : रिपोर्ट

पीएम ने कहा, 'भारत में कोरोना वैक्सीन की रिसर्च से जुड़े दायित्व के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया था और वैक्सीन से जुड़े अभियान का दायित्व नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप को दिया गया है. इसमें टेक्निकल एक्सपर्ट्स हैं, केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों और विभागों के अधिकारी हैं, प्रत्येक जोन के हिसाब से राज्य सरकारों के भी प्रतिनिधि हैं. ये ग्रुप राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है. राष्ट्रीय और स्थानीय, हर जरूरत के मुताबिक फैसले इस समूह द्वारा सामूहिक तौर पर लिए जाएंगे.'

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,734 नए मामले, एक्टिव मामले सिर्फ 5% ही बचे

उन्होंने आगे कहा, 'वैक्सीन की कीमत कितनी होगी, इसे लेकर भी सवाल स्वभाविक है. केंद्र सरकार, इस बारे में राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है. वैक्सीन की कीमत को लेकर फैसला, जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा और राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी. एक राष्ट्र के रूप में भारत ने जो फैसले लिए, जिस प्रकार भारत ने तेजी से वैज्ञानिक तरीकों को अपनाया, उसका परिणाम आज दिख रहा है. भारत आज उन देशों में है, जहां पर प्रतिदिन टेस्टिंग बहुत ज्यादा हो रही है. भारत आज उन देशों में है जहां पर रिकवरी रेट भी बहुत ज्यादा है.'

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने किया आगाह

पीएम मोदी ने कहा, 'भारत उन देशों में भी शामिल है, जहां पर कोरोना की वजह से होने वाली मृत्यु दर इतनी कम है. भारत ने जिस तरह कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लड़ा है, वो प्रत्येक देशवासी की अदम्य इच्छाशक्ति को दिखाता है. विकसित देशों, अच्छे मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर वाले देशों की तुलना में भी भारत ने इस लड़ाई को कहीं बेहतर तरीके से लड़ा है और अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों की जान बचाई है. हम भारतीयों का संयम, हम भारतीयों का साहस, हम भारतीयों का सामर्थ्य, इस पूरी लड़ाई के दौरान अतुलनीय रहा है, अभूतपूर्व रहा है.'

VIDEO: कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com