वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी को दी जयललिता के स्वास्थ्य की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी

वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी को दी जयललिता के स्वास्थ्य की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी दी. नायडू सोमवार सुबह से ही तमिलनाडु में डेरा डाले हुए हैं.

सूत्रों ने बताया कि नायडू ने अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों और अन्नाद्रमुक प्रमुख का इलाज करने के लिए एम्स से बुलाए गए चिकित्सकों से मुलाकात की और 68-वर्षीय जयललिता के स्वास्थ्य की ताजा स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. जयललिता गत 22 सितंबर से ही अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं.

जयललिता को रविवार को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी हालत नाजुक बताई जाती है. सूत्रों ने बताया कि नायडू ने दिन में अन्नाद्रमुक विधायकों समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात की.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com